SPL के YouTube चैनल्स के लिए VIDEO का पूरा TITLE सही FORMAT में कैसे लिखें?

If you like this post, Please Share it.

अगर आप SPL के साथ जुड़ें हुए है यानी कि आप “स्पेशल चाइल्ड वेलफेयर आर्गेनाइजेशन” के साथ घर बैठे काम करके 1 से 2  लाख रूपए महिना कमाने की सोच रहे है तो आपको उसके लिए अच्छी – अच्छी YouTube वीडियो संस्था के चैनल्स के लिए बनानी होगी | जिसमें से एक चीज है, वीडियो का टाइटल |

SPL के YouTube चैनल्स के लिए VIDEO का पूरा TITLE सही FORMAT में कैसे लिखें?


ज्यादातर लोग अपनी वीडियो का टाइटल ही सही नहीं लिख पाते है | इसलिए आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे की कैसे आप SPL के चैनल्स के लिए जो वीडियो बनाते है, उनका टाइटल सही तरीके से यानी सही फॉर्मेट में लिख सकते है | और इसके अलावा आप ये भी जानेंगे की आप अपनी बड़ी से बड़ी वीडियो फाइल को मेल पर कैसे भेज सकते है |


VIDEO का TITLE किसे कहते है ?


सबसे पहले तो आपको ये पता होना चाहिए कि वीडियो का टाइटल किसे कहते है | जितने लोग रोजाना SPL टीम को चैनल की मेल आई डी [email protected] पर वीडियो भेजते है, उनको यही नहीं पता होता है कि वीडियो का टाइटल किसे कहते है | कोई वीडियो के ऊपर लगने वाले फोटो को टाइटल समझता है तो कोई वीडियो के अन्दर लिखे हुए को टाइटल समझता है | लेकिन टाइटल को टाइटल बहुत कम लोग ही समझते है |
टाइटल – किसी भी चीज का टाइटल उसका नाम ही होता है | और उसके टाइटल से ही ये पता चलता है कि ये क्या चीज है | यानी की अगर हम वीडियो की बात करें तो जब आप अपने मोबाइल से कोई वीडियो बनाते है या कंप्यूटर से बनाते है तो उसकी एक फाइल बनती है और उस फाइल का एक नाम भी होता है | जिस नाम से वो आपके मोबाइल में या कंप्यूटर में Save होती है | उस फाइल के पूरे नाम को ही टाइटल बोला जाता है |

अगर आपको अपने मोबाइल में save वीडियो का टाइटल बदलना है यानी यानी चेंज करना है तो आपको उस फाइल को rename करना होगा और आप rename  करके उसका अपने मन-पसंद नाम रख सकते है | तो अब आप समझ गएँ होंगे की आपके मोबाइल में जीतनी भी फाइल save होती है वो किसी न किसी टाइटल के साथ ही save होती है | बिना टाइटल के तो कोई फाइल सेव हो ही नही सकती है |

टाइटल से क्या पता चलता है ?


किसी भी फाइल का हम ऐसा टाइटल रखते है जिससे हमें ये पता रहे की इस फाइल में क्या है | जैसे अगर आपने कोई मसूरी घुमने की वीडियो बनाई है और वो फाइल आपके मोबाइल में save हो चुकी है तो मोबाइल में अपने आप ही उसका कुछ नाम मोबाइल ने रख दिया होगा | और मोबाइल सभी वीडियो के अपने आप ही कुछ न कुछ टाइटल लिख देता है | तो जीतनी भी फाइल आपके मोबाइल ने खुद टाइटल डालकर save की होगी वो सभी एक जैसी ही दिखाई देती होगी | फिर आप किसी जरूरी वीडियो को देखने के लिए एक – एक करके सभी वीडियो के थंबनेल देखोगे या सभी को चला – चला कर देखोगे तब कहीं जाकर आप सही वीडियो को खोज पाएंगे | लेकिन उसमें बहुत ज्यादा समय लग जायेगा | इसलिए अगर आपको अपनी मसूरी यात्रा वाली वीडियो तुरंत ही देखनी है तो आप अपने मोबाइल में उस वीडियो को rename करके उसका टाइटल सही लिख दें जैसे – “मसूरी यात्रा ||” तो अब आप तुरंत अपनी वीडियो के टाइटल से अपने मोबाइल से कभी भी निकाल सकते है और आपको एक दम सही वीडियो एक बार में ही मिल जाएगी |


YouTube वीडियो टाइटल में क्या होता है ?


अगर आप एक YouTuber है या अपनी वीडियो को YouTube पर उपलोड करना चाहते है तो आपको अपनी YouTube वीडियो को रीनेम करके उसका एक अच्छा सा टाइटल लिखना होगा | जिससे अगर कोई YouTube पर सर्च करता है और आपकी वीडियो भी उसी टॉपिक पर है तो आपकी वीडियो सर्च में सबसे ऊपर चली जाएगी |
जैसे अगर में किसी वीडियो में ये जानकारी देता हूँ की आप संस्था की वेबसाइट SPLSTUDY.COM से जुड़कर काम करते है तो आप ये कैसे जान सकते है की आपकी वीडियो देखने की या ब्लॉग पोस्ट पढ़ने की कितनी इनकम होती तो ऐसी वीडियो का टाइटल में कुछ इस तरीके से लिखूंगा –

SPLSTUDY.COM में वीडियो देखने और ब्लॉग पढ़ने की इनकम कैसे पता करें।।.mp4

ऊपर जो टाइटल लिखा है, उससे साफ़ पता चल रहा है की इस टाइटल की वीडियो के अन्दर क्या जानकारी होगी | तो मैंने वही टाइटल अपनी वीडियो फाइल को रीनेम करके लिख दिया है | अगर में इस वीडियो को अपने पर्सनल YouTube चैनल पर डालता हूँ तो ये पूरा टाइटल है, लेकिन अगर में ये वीडियो SPL के किसी चैनल पर डालता हूँ तो अभी ये पूरा टाइटल नहीं है |

SPL के लिए वीडियो के टाइटल में 4 चीज होती है | हाँ उससे पहले आप एक बात और जान लीजिये फिर आपको बताएँगे की वो चार चीज कौन सी होती है और उनको अपनी वीडियो के टाइटल में कैसे लिखना है |

अगर आप किसी वीडियो का टाइटल YouTube पर पब्लिश करवाने के लिए लिख रहे है तो आपकी वीडियो का टाइटल अधिकतम 100 अक्षर ( Character) का ही होना चाहिए | क्योंकि YouTube पर 100 से ज्यादा अक्षर का टाइटल लिखा ही नहीं जा सकता है तो फिर आपकी वीडियो का टाइटल बेकार हो जायेगा |

SPL के लिए वीडियो बनाते है तो आपकी वीडियो के टाइटल में ये 4 चीज होनी चाहिए –

  1. वीडियो का विषय ( Subject ) :- आपकी वीडियो के अन्दर क्या जानकारी है ये आपकी वीडियो का टाइटल पढ़ने से पता चल जाना चाहिए |
  2. वीडियो बनाने वाले का नाम :- आपको अपनी वीडियो के सब्जेक्ट के बाद अपना नाम भी लिखना होता है |
  3. वीडियो बनाने वाले का रजिस्ट्रेशन नंबर :- आपको अपने नाम के बाद एक डेश (-) लगाकर अपना SPLCASH का रजिस्ट्रेशन नंबर यानी अपनी SPLCASH ID लिखनी होती है |
  4. वीडियो बनाने वाले का SPL STUDY ID :- वीडियो के टाइटल के अंत में आपको अपना Whatsapp नंबर जो आपकी SPL STUDY की आई डी भी होना चाहिए और वही नंबर आपके SPLCASH में भी रजिस्टर होना चाहिए |


ऊपर बताई गई सभी चीज आपकी वीडियो के टाइटल में होती है तो आपकी वीडियो का टाइटल पूरा हो जायेगा लेकिन अभी भी इसके अन्दर एक कमी है |

आप जब इन सभी चीजों को लिखेंगे तो आपकी वीडियो का टाइटल 100 अक्षर से अधिक का नहीं होना चाहिए और आपको इन सबको कैसे लिखना है वो भी आपको देखना बहुत जरूरी है |

क्योंकि सबसे ज्यादा गलती लिखने में ही लोग करते है | तो जो चीज आपको ऊपर बताई है वो आपको नीचे दिए टाइटल के फॉर्मेट में लिखनी है | नीचे दिए टाइटल को आप अच्छे से देख लें | उसमें जहाँ खाली जगह है वही खाली जगह छोडनी है और जहाँ डेश (-) लगाना है वही डेश (-) लगाना है और जाना डबल पूर्ण विराम (।। ) वहां – वहां डबल पूर्ण विराम (।। ) ही लगाना है |

इस प्रकार जो मैंने आपको ऊपर वीडियो का टाइटल लिखकर दिखाया था वो SPL के लिए पूरा टाइटल सही तरीके से यानी सही फॉर्मेट में इस प्रकार होगा –

SPLSTUDY.COM में वीडियो देखने और ब्लॉग पढ़ने की इनकम कैसे पता करे।। SPSINGH -10 ।। 8010522247 । ।.mp4

ऊपर लिखे हुए टाइटल में टोटल 96 अक्षर ( Charactor ) है और 4 अक्षर का पीछे एक्सटेंशन ( .mp4 ) लगा है | फाइल का एक्सटेंशन YouTube वीडियो के टाइटल में दिखाई नहीं देता है तो ये पूरा टाइटल केबल 96 अक्षर का ही माना छाएगा | तो इस प्रकार आपको सबसे पहले अपनी वीडियो को पूरा तैयार करने के बाद अपने मोबाइल या कंप्यूटर में ही रीनेम करके पूरा टाइटल एक्सटेंशन सहित लिखना है | अगर आप अपने मोबाइल में या कंप्यूटर में पीछे का एक्सटेंशन ( .mp4 ) नहीं लगायेंगे तो आपकी वीडियो प्ले नहीं होगी और SPL टीम डाउनलोड करेगी तो भी प्ले नहीं होगी और वो आपकी वीडियो को रिजेक्ट कर देंगे |

जब आपकी वीडियो फाइल पर पूरा टाइटल लिख जाएँ तो आप अपनी वीडियो के टाइल के अक्षर की गिनती Google Translator ऐप में टाइटल डालकर देख सकते है की कितने अक्षर है | और उसके बाद अपनी वीडियो को Google Drive में उपलोड कर दें |

जब आपकी वीडियो पूरी तरीके से गूगल ड्राइव में अपलोड हो जाएँ | उसके बाद अपनी मेल में जाएँ  और अपनी वीडियो के टाइटल को सबसे ऊपर Subject वाले कॉलम में लिख दें | Subject वाले कॉलम में पीछे का एक्सटेंशन ( .mp4 ) नहीं लिखना है |

उसके बाद मेल के अन्दर जो सबसे ऊपर फाइल अटेच  वाला आप्शन होता है उसके अन्दर दो आप्शन होते है जिसमें से आपको Insert From Drive को सेलेक्ट करना है | जैसे ही आप उस आप्शन को सेलेक्ट करेंगे तो आपकी गूगल ड्राइव अपने आप ही ओपन हो जाएगी और आपने जो फाइल गूगल ड्राइव में उपलोड की थी उसको सेलेक्ट करें | तो आपकी फाइल का लिंक अपने आप ही मेल में इन्सर्ट हो जायेगा | और आपकी फाइल आपकी गूगल ड्राइव में ही रहेगी | जब तक आपकी वीडियो चैनल पर अपलोड न हो जाएँ तब तक आप अपनी गूगल ड्राइव से उस फाइल को डिलीट न करें | अगर आपने डिलीट कर दी तो जब SPL टीम आपकी वीडियो के लिंक पर क्लिक करके आपकी वीडियो को डाउनलोड करने की कोशिश करेगी तो वो वीडियो डाउनलोड नहीं होगी | उसके अलावा जब आप अपनी वीडियो का लिंक मेल में इन्सर्ट करेंगे तो गूगल ड्राइव एक परमिशन भी मागता है तो उसमें Only Me सेलेक्ट मत कर लेना, वर्ना आपकी वीडियो प्राइवेट हो जाएगी और आपकी मेल के लिंक से कोई भी उस वीडियो को नहीं देख पायेगा | तो उसको बिलकुल भी न छेड़े |

जब आपकी वीडियो फाइल का लिंक मेल में आजाये | उसके बाद अगर आप अपनी वीडियो के ऊपर कोई अलग से फोटो यानी थंबनेल लगवाना चाहते है तो उसको भी डायरेक्ट या गूगल ड्राइव के द्वारा वीडियो की तरह ही इन्सर्ट कर दें |

उसके बाद नीचे मेल में और भी कोई जानकरी आपको अपनी वीडियो के बारें में लिखनी हो तो उसको लिख दें जैसे – वीडियो की डिस्क्रिप्शन या कोई अलग से लिंक आपको अपनी वीडियो के डिस्क्रिप्शन में डलवाने हो या अपनी वीडियो के लिए कोई हेज टैग्स या कीवर्ड्स |

अपना स्पोंसर या रेफेरल लिंक अपनी मेल में न लिखें | आपके स्पोंसर लिंक SPL टीम अपने आप लगा देगी | आपकी आई डी और मोबाइल नंबर आपकी वीडियो के टाइटल से ही SPL टीम ले लेगी |

आशा करते है अब आप अपनी वीडियो का पूरा टाइटल लिखकर बड़ी से बड़ी वीडियो फाइल को गूगल ड्राइव के द्वारा चैनल की मेल आई डी – [email protected] पर भेज देंगे |

ये काम कर दो आपकी वीडियो कभी रिजेक्ट नहीं होगी –


ऊपर जो भी जानकारी दी है अगर आप उसी तरीके से अपनी वीडियो भेजते है तब भी SPL टीम आपकी वीडियो को रिजेक्ट कर सकती है | लेकिन अब में जो आपको बताने वाला हूँ वो काम आप करेंगे तो आपकी एक भी वीडियो कभी भी रिजेक्ट नहीं होगी और SPL टीम फिर आपकी वीडियो का टाइटल भी पूरा लिखेगी और आपकी वीडियो पर Channel Logo भी खुद ही लगाएगी और आपकी स्पोंसर आई डी और  कांटेक्ट डिटेल्स भी आपकी वीडियो के अन्दर खुद ही लिखेगी | उसके लिए आपको केबल एक ही काम करना होगा |
आपको अपनी वीडियो को अच्छा बनाना होगा | अगर आपका वीडियो अच्छा होगा तो SPL टीम आपके वीडियो को रिजेक्ट नहीं करेगी चाहे SPL TEAM को आपकी वीडियो को एडिट करने में अपने चार घंटे ही क्यों न खराब करने पड़े | लेकिन अगर आपकी वीडियो अच्छी नहीं हुई तो वो सबसे पहले तो यही कोशिश करेंगे की आपकी वीडियो में कोई कमी निकाल कर उसको रिजेक्ट कर दिया जाएँ | फिर अगर आपकी कोई कमी नहीं निकलती है तब जाकर वो आपकी वीडियो को अपलोड कर सकते है | लेकिन अगर आपकी वीडियो अच्छी हुई तो बाकी सभी गलतियाँ माफ़ हो जाएगी | क्योंकि फालतू और बेकार वीडियो डालने से न तो आपको कोई फायदा होगा और न संस्था या चैनल को |

अच्छी वीडियो कैसी होती है ?


अब आप ये भी जरूर जानना चाहते होंगे की आखिर ये अच्छी वीडियो होती कैसी है तो अच्छी वीडियो में कुछ अलग नहीं होता है सभी वही चीज होती है बस उन्ही को थोड़ा सही कर दिया जाता है | एक अच्छी वीडियो में चार चीज होनी चाहिए –

  1. आपकी वीडियो फुल कॉन्फिडेंस के साथ तेज आवाज में बनी होनी चाहिए |
  2. आपकी वीडियो क्लियर और कम से कम HD (720p) या फुल HD ( 1080p ) में होनी चाहिये |
  3. आपकी वीडियो में दी गयी जानकारी रिपीट नहीं होनी चाहिए, किसी और की बोली हुई बातों को ही तोते की तरह दोबारा अपनी वीडियो में नहीं बोलना है | हर वीडियो में कुछ नई जानकारी देनी है |
  4. आप कम से कम SPLCASH में स्टूडेंट की रैंक पर होने चाहिए |

आपकी वीडियो की इनकम आपको कैसे मिलती है ?

आपकी एक अच्छी वीडियो आपके लिए करोड़ों रूपए कमा सकती है और 500 बेकार वीडियो से आप 1 रूपए भी नहीं कमा सकते है | क्योंकि YouTube से आपकी इनकम इस बात से नहीं होती है की आपने कितनी वीडियो उपलोड कराई, बल्कि इस बात से होती है की आपकी सभी विडियो पर एक महीने में कितने व्यूज आये है | तो अगर आप हर महीने एक विडियो डालते है और उसी वीडियो को एक करोड़ लोग देख लेते है तो आपको कम से कम 1 लाख रूपए की इनकम उस महीने हो जाएगी | और यदि आप पूरे महीने में 500 विडियो डालते है और आपकी सभी 500 वीडियो को भी 1 करोड़ लोग ही देखते है तो आपको उस महीने एक भी रूपए की इनकम नहीं होगी | क्योंकि पूरी इनकम 1 लाख रूपए आपकी 500 वीडियो अपलोड करने के खर्चे में ही चली जाएगी |

आपको शायद पता न हो तो मैं आपको बता दू आपकी एक वीडियो को अपलोड करने का 200 रूपए SPL TEAM को मिलता है, यानी संस्था SPL टीम को देती है | और वो 200 रूपए आपकी वीडियो की इनकम में से ही संस्था लेगी | अगर आपकी वीडियो से 200 रूपए की भी इनकम नहीं हो रही है तो आप अपना ही नुक्सान कर रहे है | क्योंकि ये पैसे आपकी इनकम में से ही कटेंगे | जैसे – आपने एक महीने में 20 वीडियो अपलोड करवाई तो उनका टोटल वीडियो अपलोड करने खर्चा हुआ 4000 रूपए और आपकी 19 वीडियो से कोई इनकम नहीं हुई और आपकी एक वीडियो से 4000 रूपए की इनकम हुई तो आपको आपकी सभी वीडियो की इनकम में से पहले 4000 रूपए वीडियो अपलोड करने का खर्चा कटेगा और उसके बाद जो इनकम बचेगी वो आपको मिलेगी तो फिर इस प्रकार आपके पूरे 4000 कट ही जायेंगे और आपको कुछ नहीं मिल पायेगा | यदि आपकी सभी वीडियो से इनकम हुई 10 हजार रूपए की तो 4000 रूपए कटने के बाद आपको 6000 रूपए मिल जायेंगे | तो आप कम से कम ऐसी वीडियो बनायें, जिनपर कम से कम 10 हजार से ज्यादा व्यूज आयें | क्योंकि आपकी वीडियो की इनकम 10 हजार व्यूज के बाद शुरू होती है और ब्लॉग की इनकम 1 हजार व्यूज के बाद शुरू होती है |

इसके अवाला संस्था के तीन चैनल है, ( SPL LIVE LEARNING, SPL TECHNICAL और SPECIAL CHILD WELFARE ORGANISATION ) जिनकी इनकम संस्था से जुड़े लोगों को वीडियो देखने की, ब्लॉग पढ़ने की और संस्था के खर्चे जैसे किसी व्यक्ति का रजिस्ट्रेशन SPLCASH में होता है तो संस्था 8000 रूपए देती है और SPL STUDY में होता है तो संस्था 2000 रूपए देती है | यानी प्रति व्यक्ति संस्था अपने साथ जुड़ने वाले प्रत्येक व्यक्ति को 10 हजार रूपए हर साल देती है तो उसमें ही चली जाती है | इसलिए अगर आपकी कोई वीडियो इन तीन चैनल पर चल रही है तो उसपर कितने भी व्यूज आजायें या कितनी भी उस वीडियो से कमाई हो जाएँ आपको कुछ भी नहीं मिलेगा | यानी आपकी वीडियो की इनकम समाज सेवा में चली जाएगी और आपकी वीडियो अपलोड करने का खर्चा आपकी इनकम में से कटेगा | इन चैनल्स पर वीडियो अपलोड करके आप अपनी टीम बड़ी कर सकते है और जितने लोग आपकी वीडियो को देखकर आपके साथ जुड़ेंगे तो उन लोगों की जोइनिंग से जो स्पोंसर इनकम आपको मिलेगी वही आपको इन चैनल्स पर विडियो डालने से इनकम होगी |

अगर आपको किसी भी प्रकार की जानकारी लेनी है तो आप "SPL LIVE LEARNING" YouTube चैनल की विडियो देखकर ले सकते है ||

इस संस्था से जुड़ने के आपको अनेक फायदे मिलते है, उन सभी की जानकारी के लिए आप इस वेबसाइट पर लिखी हुई अन्य पोस्ट को पढ़िए या फिर आप संस्था के चैनल "SPL LIVE LEARNING" की विडियो देखिये |

अगर आपने अभी तक आपना रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो नीचे दिए रजिस्टर बटन को क्लिक करके अपना तुरंत रजिस्ट्रेशन कर लीजिये और अपनी आई डी को लॉग इन करके अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कीजिये |

SPLCASH Registration

SPL STUDY Registration

SPLCASH INCOME PLAN

SPLCASH INCOME PLAN

नीचे दी हुई पोस्ट को भी पढ़िए 

आपके सुझाव आपकी पहचान बना सकते हैं।

एक लाख रूपए महिना कैसे कमायें ?

खाली समय में पैसा कमाओं | EARN MONEY IN FREE TIME.

फ्री में संस्था के प्लेटफार्म से 1 लाख रुपए महीना कमायें | 

बेरोजगारी कैसे दूर करें ?

Earn Money Online In 2021 ! मोबाइल से 8 तरीकों से ऑनलाइन पैसे कमायें !

SPL STUDY में रिपीट INCOME कैसे मिलती है |

विडियो देखिये :-

SPL की वेबसाइट collegestar.in पर ब्लॉग कैसे लिखें |

मोबाइल पर विडियो देखने का 2 लाख रुपये महिना तक कैसे मिलेगा ।

SPL STUDY से ज्यादा पैसा कैसे कमाये, आपके सभी सवालों के जबाब ।

SPLSTUDY.COM में वीडियो देखने और ब्लॉग पढ़ने की अपनी इनकम कैसे पता करें।।

मेहनत करोगे तो गरीब ही रहोगे ! अब ऐसे कमाओं खूब पैसा !

मोबाइल से करो ये काम मिलेगा 500 रुपये घंटा ! 

आपके पास मोबाइल है तो मिलेगा 30 हजार रुपये महिना

.

Comments (5)

tadalafil 25 mg capsule

generic cialis tadalafil uk

metformin price in mexico

tadalafil daily

synthroid pharmacy coupon


.

Reply Comments