कामयाबी चाहिए तो इन बातों को हमेशा याद रखना !! Motivational Thoughts in Hindi !!

If you like this post, Please Share it.

रास्ते पर कंकड़ ही कंकड़ हो
तो भी एक अच्छा जूता पहनकर
उस पर चला जा सकता है ...
लेकिन यदि एक अच्छे जूते के अन्दर एक भी कंकड़ हो
तो एक अच्छी सड़क पर भी कुछ कदम तक चलना मुश्किल है |
अर्थात : 
बहार की चुनोतियों से नहीं हम अपनी अन्दर की कमजोरियों से हारते है |

नजरअंदाज करो उन लोगों को,
जो आपके बारे में
पीठ पीछे बात करते है,
क्योंकि वे उसी जगह रहने
लयाक है आपके पीछे |

हमेशा छोटी-छोटी गलतियों से
बचने की कोशिश किया करो,
क्योंकि इंसान पहाड़ों से नहीं
पत्थरों से ठोकर खाता है ....|

अच्छा और बुरा वक्त, दोनों याद रखने चाहिए |
बुरे वक्त में अच्छे समय की यादें सुकून देती है
और अच्छे वक्त में बुरे समय की यादें आपको चौकन्ना रखती है |

मंजिलें बड़ी जिद्दी होती है,
हासिल कहाँ नसीब से होती है ...
मगर वहाँ तूफ़ान भी हार जाते है,
जहाँ कश्तियाँ जिद पर होती है ....| 

भरोसा खुद पर रखो तो ताकत बन जाती है,
और
दूसरों पर रखो तो कमजोरी बन जाती है ...|

भाग्य को और दूसरों को दोष क्यों देना जब 
सपने हमारे है तो कोशिशें भी हमारी होनी चाहिए ...|

किसी मुश्किल में किसी बुजदिल से कोई मश्वरा मत करना
क्योंकि
वो तुम्हारी बची हुई हिम्मत को भी ख़त्म कर देगा ...|

किसी की आदत देखनी हो तो उसे इज्जत दो..
किसी की फिदरत देखनी हो तो उसे आजादी दो ..
किसी की नियत देखनी हो तो उसे कर्ज दो ..
किसी के गुण देखने हो तो उसके साथ खाना खाओ..
किसी का सब्र देखना हो तो उसे हिदायत दे कर देख लो ..
किसी की अच्छाई देखनी हो तो उस से सलाह ले लो ..

जहाँ प्रयत्नों की ऊँचाई अधिक होती है,
वहाँ नसीबों को भी झुकना पड़ता है |

हौसले के तरकश में, कोशिश का वो तीर जिन्दा रखो.
हार जाओ सब कुछ मगर फिर से जीतने की उम्मीद जिन्दा रखो .

कोई भी लक्ष्य मनुष्य के साहस से बड़ा नहीं,
हरा वही जो लड़ा नहीं |

मत परवाह कर उनकी जो आज देते है ताना,
झुका देंगे ये सर जब आएगा तेरा जमाना,
लहरें बन जाएं तूफ़ान कश्ती का कम है बहना,
कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है कहना |

नाम और पहचान भले ही छोटी हो..
मगर खुद की होनी चाहिए,
सभी का सम्मान करना बहुत अच्छी बात है,
पर 
आत्मसम्मान के साथ जीना, खुद की पहचान है |

मुश्किलें वो चीज होती है जो हमें तब दिखती है,
जब हमारा ध्यान लक्ष्य पर नहीं होता ...

कामयाबी का जुनून होना चाहिए...
फिर "मुश्किलों" की क्या औकात ...

"कोशिश आखिरी सास तक करनी चाहिए,
या तो "लक्ष्य" हासिल होगा या "अनुभव"

अगर भरोसा ऊपर वाले पर है,
तो जो तकदीर में लिखा है वही पाओगे !
पर अगर भरोसा खुद पर हो, तो तकदीर
में वही लिखेगा जो आप चाहोगे !!

.

Comments (5)

https://prolifehc.com/

https://t.me/escort_rabotar

??

https://vsdelke.ru/

작년 해외 온라인쇼핑 시장 규모 165조원을 넘어서는 수준이다. 미국에서는 이달 30일 블랙프라이데이와 사이버먼데이로 이어지는 연말 네타포르테 할인코드 쇼핑 계절이 기다리고 있을 것입니다. 허나 이번년도는 글로벌 물류대란이 변수로 떠상승했다. 전 세계 제공망 차질로 주요 소매유통업체들이 제품 재고 확보에 어려움을 겪고 있기 때문인 것입니다. 어도비는 연말 시즌 미국 소매업체의 할인율이 지난해보다 2%포인트(P)가량 줄어들 것으로 예상했었다. 네타포르테 할인코드


.

Reply Comments