Earn Money Online In 2021 ! मोबाइल से 8 तरीकों से ऑनलाइन पैसे कमायें ! पहले पूरी जानकारी लीजिये फिर काम कीजिये !

If you like this post, Please Share it.

आज के समय में हर कोई ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में सोचता है और कमाना भी चाहता है, लेकिन ये ऑनलाइन काम जितना आसान दिखाई देता है, असल में उतना होता नहीं है, लेकिन अगर आपको इसको आसान करना है तो पहले आपको ऑनलाइन काम की पूरी जानकारी अच्छे से होनी चाहिए, आधी - अधूरी जानकारी के साथ काम करेंगे तो आपके बहुत मेहनत करने के बाद भी आपको पैसे नहीं मिल पाएंगे और मिलेंगे भी तो बहुत कम | जिन लोगों को ऑनलाइन काम की अच्छी जानकारी होती है, उन लोगों के लिए ऑनलाइन काम बहुत आसान ही होता है और ऐसे लोग हर महीने अच्छी इनकम भी करते है |

ऑनलाइन काम पर विश्वाश न करने का कारण :-

हर किसी व्यक्ति को ऑनलाइन काम पर विश्वाश नहीं होता है, उसका सबसे बड़ा कारण ये है की हमारे आस - पास हर व्यक्ति ऑनलाइन काम नहीं करता है और जिन लोगों ने ऑनलाइन काम किया भी है तो उनको अच्छी इनकम नहीं मिल पाती है, इसलिए ऑनलाइन काम पर हर किसी को विश्वास नहीं होता होता है | कम इनकम होने का एक ही कारण होता है, कि उन लोगों को पूरी जानकारी नहीं होती है तो इसलिए वो अच्छा काम नहीं कर पाते है, जिस बजह से अच्छी इनकम नहीं होती है या फिर होती ही नहीं है |

लेकिन आज की इस पोस्ट में हम जो जानकारी आपको देने वाले है, उसको अगर आप सही से समझ लेते है तो आपको इनकम भी अच्छी होगी और आपका काम करने में मन भी लगेगा |

1. ऑनलाइन काम में इनकम किस चीज से होती है :-

ऑनलाइन काम में मुख्यरूप से 2 काम ज्यादातर लोग करते है, 1. YouTube विडियो बनाने का काम और दूसरा 2. ब्लॉग लिखने का काम |

अब समझने वाली बात ये है की यहाँ इन दोनों चीजों से जो इनकम होती है तो केबल गूगल ads की बजह से होती है | अगर आप इन दोनों कामों में से कोई भी काम करते है तो आपकी इनकम इस बात पर निर्भर करती है की आप आपनी विडियो पर या ब्लॉग पर हर महीने कितने रूपए के advertisement ( विज्ञापन ) चला देते है, उसके अनुसार ही आपकी इनकम होगी | अगर आपकी विडियो पर या ब्लॉग पर ads नहीं आरहे है तो आपने कितनी भी बढ़िया विडियो बनाई हो या कितना भी अच्छा ब्लॉग पोस्ट लिखा हो और कितने भी लोगों ने आपका विडियो देखा हो या कितने भी लोगों ने आपकी ब्लॉग पोस्ट पढ़ी हो फिर भी आपको कोई इनकम नहीं होगी |

तो अब आप समझ गए होंगे की इनकम कहाँ से और कैसे होती है |

2. YouTube विडियो पर 1000 व्यूज पर कितनी इनकम होती है :-

अब सवाल आता है की आपने अपना कोई विडियो YouTube पर अपलोड किया है और जिस चैनल पर आपने अपना विडियो अपलोड किया है वो चैनल मोनेटाइज भी है, यानी आपकी विडियो को प्ले करने पर ads भी आते है तो आपकी विडियो पर अगर 1000 व्यूज आते है तो उससे 2021 में कितनी इनकम हो जाएगी |

तो इसको समझने के लिए आपको सबसे पहले ये जानना होगा की आपकी विडियो पर जिन व्यूज पर ads प्ले होंगे और जिन ads को यूजर स्किप नहीं करेगा केबल उसी व्यूज से आपको इनकम मिलेगी और जिन व्यूज पर ads नहीं आते है या देखने वाला स्किप कर देता है तो ऐसे व्यूज से कोई इनकम नहीं होगी | हर ad व्यू की इनकम अलग - अलग होती है जो कई चीजों पर निर्भर करती है, जैसे आपकी विडियो किस टोपिक पर है और आपकी विडियो पर किस चीज का ad प्ले हुआ है और आपकी विडियो को किस लोकेशन में देखा गया है | इसके अलावा आपकी विडियो पर कितनी बार ads आये है | सभी ads के रेट अलग - अलग होंते है, फिर भी हम एक एवरेज इनकम की बात करें तो भारत में 1000 व्यूज पर लगभग 10 रूपए की इनकम हो जाती है और 10 हजार व्यूज पर लगभग 100 रूपए की इनकम हो जाती है और 1 लाख व्यूज पर 1000 रूपए की इनकम हो जाती है और 1 करोड़ व्यूज पर लगभग 1 लाख रूपए की इनकम हो जाती है |

इस प्रकार अगर आपको हर महीने 1 लाख रूपए कमाने है तो अपनी सभी विडियो पर कम से कम 1 करोड़ व्यूज लाने होंगे |

अपनी विडियो की इनकम आप साधारण तरीके से भी कैलकुलेट कर सकते है अपनी विडियो के टोटल व्यूज में 100 का भाग दे दें जिससे आपकी टोटल इनकम निकल कर आजायेगी | जिसमें से आप अपनी विडियो अपलोड करने का खर्चा 200 रूपए काट दें, बची हुई इनकम आपकी नेट इनकम होगी जो आपकी विडियो से हुई है |

नोट : - आपकी विडियो से होने वाली टोटल इनकम में से YouTube 45% अपने पास रखता है और 55% आपको देता है, जिसमें से 5% विदेश से जो पैसे आपके खाते में आते है डॉलर से रूपए में कन्वर्ट होकर उसका चार्ज कट जाता है तो इस प्रकार आपकी विडियो से होने वाली टोटल कमाई का आपको केबल 50% पैसा ही भारत में मिलता है |

3. ब्लॉग पोस्ट पर 1000 व्यूज आने से कितनी इनकम होती है :-

अगर आपका ब्लॉग मोनेटाइज है या जिस वेबसाइट पर आप ब्लॉग लिख रहे है वो वेबसाइट मोनेटाइज है यानी आपके ब्लॉग पोस्ट पर ads आरहे है तो आपके ब्लॉग से आपको इनकम होगी और अगर नहीं आरहे है तो आपको कोई इनकम नहीं होगी |

अब अगर आपके ब्लॉग पर ads आरहे है तो आपको विडियो की तरह ही इससे इनकम होती है, लेकिन विडियो की अपेक्षा ब्लॉग से इनकम प्रति व्यू के अनुसार ज्यादा इनकम होती है, इसमें गूगल आपको YouTube की अपेक्षा प्रति व्यू ज्यादा पैसा देता है | YouTube में आपकी इनकम का आपको 55% पैसा मिलता है तो ब्लॉग पर गूगल 85% पैसा देता है और ब्लॉग पर ads भी ज्यादा प्ले हो जाती है तो इस प्रकार आप इस इनकम को 2 पैसा प्रति व्यू मान सकते है | ये इनकम भी इस बात पर निर्भर करती है की कितने लोगों ने ब्लॉग पर दिखाई देने वाले ads को क्लिक किया है | लेकिन ऐसा भी नहीं है कि कोई व्यक्ति ज्यादा ads को क्लिक करेगा तो ज्यादा इनकम हो जाएगी | गूगल एक डिवाइस यानि मोबाइल पर केबल 1 या 2 क्लिक को ही मानता है, उससे ज्यादा क्लिक एक दिन में होने पर उसका पैसा नहीं देता है तो आप ज्यादा क्लिक करके अपनी इनकम नहीं बड़ा सकते है | बल्कि एक मोबाइल से ज्यादा क्लिक होने से पैसे कट जाते है |  इसलिए हमें ज्यादा ट्राफिक की जरूरत होती है, यानी जितने ज्यादा लोग अलग - अलग मोबाइल से या कंप्यूटर से आपके ब्लॉग पोस्ट को पढेंगे, उसके अनुसार आपकी इनकम बढ़ेगी |

तो आप 1000 ब्लॉग पोस्ट के व्यूज पर एक एवरेज के अनुसार प्रति व्यू लगभग 2 पैसे की इनकम मानकर चलते है तो आपको लगभग 20 रूपए की इनकम हो जाएगी और 10000 व्यूज पर  लगभग 200 रूपए की इनकम और 1 लाख व्यूज पर लगभग 2000 रूपए की इनकम हो जाएगी |

इस प्रकार अगर आपको हर महीने अपने ब्लॉग से 1 लाख रूपए कमाना है तो आपको अपनी सभी ब्लॉग पोस्ट को लगभग 50 लाख लोगों को दिखाना होगा |

4. YouTube से कितने दिनों में पैसा मिलना शुरू हो जाता है :-

अगर आप 2021 में अपना खुद का नया YouTube चैनल बनाकर पैसे कमाने के बारे में सोच रहे है तो ये थोड़ा मुस्किल तो है लेकिन नामुमकिन नहीं है | अगर आप अच्छे विडियो बना सकते है और बहुत ज्यादा लोगों से अपने चैनल को सब्सक्राइब करवा सकते है तो आप YouTube से पैसे कमा सकते है |

इसके लिए आपको सबसे पहले अपने YouTube चैनल पर कम से कम 30 अच्छे विडियो डालने होंगे जिन पर 1 साल के अन्दर कम से कम 4000 घंटे का वाच टाइम यानि लगभग 10 लाख व्यूज आजाते है और आपके चैनल को कम से कम 1000 लोगों ने सब्सक्राइब कर लिया है तो आप अपने चैनल को YouTube को मोनेटाइज कराने की रिक्वेस्ट भेज सकते है | आपकी रिक्वेस्ट जाने के बाद लगभग 3 महीने से लेकर 6 महीने के बीच में YouTube टीम आपके चैनल का रिव्यू करती है, अगर आपके चैनल पर आपके ओर्जिनल विडियो होंगे और सब कुछ सही रहा तो आपका चैनल मोनेटाइज हो जायेगा अन्यथा वो आपके चैनल को रिजेक्ट कर देंगे |

अगर आपका चैनल मोनेटाइज हो गया तो फिर आपकी इनकम शुरू हो जाएगी और आपकी विडियो पर ads आना शुरू हो जायेंगे | उसके बाद ही आपको पहले महीने से पैसे मिलेंगे इस बात की कोई गारंटी नहीं है, क्योंकि YouTube कम से कम 100 डॉलर यानी 7500 रूपए की पेमेंट करता है, अगर आप एक महीने में 100 डॉलर यानी 7500 रूपए से भी कम का काम करते है तो आपको उस महीने पेमेंट नहीं मिलेगी | जब आपकी इनकम कम से कम 100 डॉलर यानी लगभग 7500 रूपए से अधिक हो जाएगी तभी आपको पेमेंट मिलेगी |

तो अब आप समझ गए होंगे की ऑनलाइन पैसे कैसे और कितने कमायें जाते है | ऊपर दी हुई जानकारी से आपके समझ में एक बात आगई होगी की कोई भी अकेला व्यक्ति YouTube विडियो बनाकर या ब्लॉग लिखकर पैसे नहीं कमा सकता है, उसके लिए अपने सब्सक्राइबर बढ़ाने होंगे आपके जितने ज्यादा सब्सक्राइबर होंगे उसी के अनुसार आपकी विडियो पर या ब्लॉग पर ज्यादा व्यूज आयेंगे और आपकी इनकम ज्यादा होती जाएगी |

नोट : -  ऊपर दी गई जानकारी के अनुसार अगर आप सब कुछ अपना करते है तो इसमें आपको खर्चा भी करना होगा चाहे आप अपना खुद का YouTube चैनल बनाकर पैसे कमाना चाहते हो या अपनी खुद की ब्लॉग वेबसाइट बनाकर पैसे कमाना चाहते हो दोनों ही चीजों में अलग - अलग 10 हजार से 1 लाख रूपए तक का आपका खर्चा आएगा उसके बाद ही आपकी इनकम होना शुरू होगी और आपको पहली इनकम आने में 6 महीने से लेकर 3 साल तक का समय लग सकता है |

जिन लोगों को तुरंत इनकम चाहिए ऐसे लोग ऊपर बताये हुए काम न करें वो लोग नीचे बताये हुए काम करें |

ऊपर दी गई जानकारी से आप अपना खुद का भी काम कर सकते है या फिर आप किसी और के YouTube चैनल या वेबसाइट पर विडियो या ब्लॉग डालकर भी पैसे कमा सकते है |

अगर आप आसानी से कम मेहनत में ज्यादा पैसे कमाना चाहते है तो आप नीचे दी हुई जानकारी को ध्यान से पढ़िए 

Earn Money Online In 2021 ! मोबाइल से 8 तरीकों से ऑनलाइन पैसे कमायें ! पहले पूरी जानकारी लीजिये फिर काम कीजिये !

 

अगर हर व्यक्ति अपना खुद का YouTube चैनल बनाये या अपना खुद का ब्लॉग बनायें तो हर व्यक्ति की इनकम नहीं हो सकती है, लेकिन सभी लोग मिलकर एक ही चैनल के साथ काम करें या एक ही ब्लॉग वेबसाइट के साथ काम करें तो जो लोग ज्यादा कुछ नहीं जानते है इन सब के बारे में वो भी अच्छी इनकम कर सकते है | और इस की अच्छी बात ये है की फिर सभी लोगों को ज्यादा पैसा भी खर्च नहीं करना पड़ेगा, सभी के हिस्से में बहुत कम मामूली सा खर्चा आयेगा और अगर सभी लोग सभी की विडियो देखते है या ब्लॉग पोस्ट को पढ़ते है तो सभी की इनकम अच्छी हो जाएगी |

इस नियम पर आधारित काम हम आपको नीचे बता रहे है, जिसमें सभी लोग मिलकर एक साथ काम करते है और इसमें जितना जिसका योगदान होगा, उसको उसने अनुसार इनकम मिलती है |

ये काम आपको दे रही है देश की नंबर वन समझ सेवी संस्था "स्पेशल चाइल्ड वेलफेयर आर्गेनाइजेशन" जिसके 24 YouTube चैनल है और 12 वेबसाइट है, जिनके साथ लगभग 80 लाख लोग जुड़ें हुए है | अगर सभी लोग अपना - अपना काम ईमानदारी से करें तो प्रत्येक विडियो पर कम से कम 80 लाख व्यूज आएंगे जिससे 80 हजार की कमाई हो जाएगी और ऐसे ही प्रत्येक ब्लॉग पोस्ट पर 80 लाख व्यूज आयेंगे जिससे लगभग 1 लाख 60 हजार की कमाई हो जाएगी तो सभी के हिस्से में अच्छी खासी इनकम हर महीने अजएगी अगर हर महीने 500 विडियो और 500 ब्लॉग पोस्ट पब्लिश की जाएँ या देखी या पढ़ी जायें | इसमें एक फायदा उन लोगों का भी मिलेगा जो लोग संस्था के साथ जुड़ें नहीं है फिर भी ऐसे लोग भी विडियो देखते है और ब्लॉग भी पढ़ते है तो उनसे होने वाली इनकम भी उन्ही लोगों को बांटी जाती है जो लोग संस्था के साथ जुड़ें हुए है. तो इस प्रकार ज्यादा इनकम हो जाती है |

तो आप इस संस्था के साथ 2021 में कैसे और क्या - क्या काम कर सकते है, उस सब की जानकारी आपको नीचे विस्तार से दी गुई है |

पूरी जानकारी डिटेल में लेने के लिए यहाँ क्लिक कीजये |

पार्ट - 2

 

इस संस्था से जुड़ने के आपको अनेक फायदे मिलते है, उन सभी की जानकारी के लिए आप इस वेबसाइट पर लिखी हुई अन्य पोस्ट को पढ़िए या फिर आप संस्था के चैनल "SPL LIVE LEARNING" की विडियो देखिये |

अगर आपने अभी तक आपना रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो नीचे दिए रजिस्टर बटन को क्लिक करके अपना तुरंत रजिस्ट्रेशन कर लीजिये और अपनी आई डी को लॉग इन करके अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कीजिये |

Register Now

SPLCASH NEW INCOME PLAN

नीचे दी हुई पोस्ट को भी पढ़िए 

ऑनलाइन पैसे कैसे कमायें ||

बेरोजगारों को 60 हजार रुपये महिना मिलता है !

SPLCASH से पैसे कमाने का आसान तरीका |

SPLCASH में मेरे रजिस्ट्रेशन और मेरी इनकम ज्यादा कैसे होती है ?

 

 

.

Comments (5)

mexican pharmacy online

my canadian pharmacy rx

celecoxib medicine


.

Reply Comments